PCS अफसर बनने का था सपना हिस्से आई मौत,

PCS अफसर बनने का था सपना हिस्से आई मौत,

गलत ट्रेन में चढ़ना बना काल, शव के हो गए दो हिस्से

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में परीक्षा देने निकली महिला PCS अभ्यर्थी की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से अमेठी सेंटर पर परीक्षा में शामिल होने के लिए गलत ट्रेन पर सवार हो गई थी। ट्रेन बाराबंकी स्टेशन पर उतरते समय परीक्षार्थी के साथ बड़ा हादसा हो गया। GRP पुलिस ने अभ्यर्थी की पहचान देवा कोतवाली क्षेत्र की प्रिया वर्मा के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक, देवा कोतवाली क्षेत्र के पेड़ पुरवा गांव के निवासी हरिश्चंद्र की पुत्री प्रिया वर्मा PCS की तैयारी कर रही थी। उसके चार भाइयों में सबसे बड़ा पुनीत रेलवे सुरक्षा बल महाराष्ट्र में दरोगा के पद पर तैनात है। परिवार के सभी सदस्य लखनऊ के जानकीपुरम में रहते हैं। कल रविवार सुबह तड़के प्रिया को PCS प्री एग्जाम के लिए अमेठी जिले जाना था।

Shares