देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक 480 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले 24 घंटे में 100 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है.
जबलपुर में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस
जबलपुर में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. यहां पर कोरोना वायरस के 6 मरीज सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 7 हो गई है.
कोरोना वायरस को लेकर एक्शन में सीएम योगी
कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं. वह ताबड़तोड़ बैठक करेंगे. शाम 6 बजे सीएम योगी पहली बैठक करेंगे. सीएम योगी दूसरी बैठक शाम 6:30 बजे करेंगे. शाम 7 बजे सीएम योगी की तीसरी बैठक होगी. पहली बैठक शुरू हो गई है. कल से दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसे जाने की शुरुआत होगी.
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को दिये सख्त निर्देश
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन वाले स्थानों पर इसका कड़ाई से पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बीच ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) और इसके सभी केंद्रों में ओपीडी सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गईं। कल रात 12 बजे के बाद देश में सभी घरेलू उड़ानें बंद कर दी जाएंगी। इस बीच पंजाब, महाराष्ट्र और पुड्डुचेरी में कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। यहां केवल जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोबारा अपील की है कि लॉकडाउन को लोग गंभीरता से लें।