भाजपा पार्षद की गैंग ने,भाजपा पार्षद के पुत्र को ही नंगा नहीं किया है, पूरी पार्टी को शर्मसार कर दिया

*भाजपा पार्षद की गैंग ने,भाजपा पार्षद के पुत्र को ही नंगा नहीं किया है, पूरी पार्टी को शर्मसार कर दिया*

 

राजेन्द्र के.गुप्ता :

 

*जनता में भय उत्पन्न हो गया है, जुलूस निकलना चाहिए*

 

*आरोपियों के घर तोड़ने की मांग*

 

इंदौर ।D &S भाजपा पार्षद का नाबालिग बच्चा हाथ जोड़ता रहा, पार्षद पिता के द्वारा भाजपा से ही दूसरे पार्षद से ऊंची आवाज में बात करने के लिए गुंडों के हाथ जोड कर माफी मांगता रहा, क्षमा कर देने के लिए गिड़गिड़ाता रहा किंतु दूसरे भाजपा पार्षद की गैंग के गुंडे उस नाबालिग के कपड़े उतारते रहे और आखिरी वस्त्र उतारकर पूरा नंगा कर दिया, साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को गालियां दी और पार्षद पिता को भी नंगा कर देने की धमकियां दी, घर में तोड़फोड़ की ये किसी फिल्म में विलेन की करतूत का फिल्माया गया दृश्य नहीं है, न्याय की देवी अहिल्या बाई की नगरी इंदौर में भाजपा पार्षद की गैंग के द्वारा दूसरे भाजपा पार्षद के घर में जबरन घुस कर की गई वास्तविक वारदात है…..अगर ये घटना किसी अन्य राज्य में होती तो तालिबानी घटना करार दे दी जाती….इस घटना में एक बात सबसे ज्यादा आश्चर्य करने वाली है, दुनिया को पता है ये हरकत किसकी है, इसका मुख्य किरदार कौन है, बस पुलिस और नेताओ को नहीं पता है, क्योंकि उसे आरोपी नहीं बनाया गया है, जो बनाए गए है उसके लिए पूरा श्रेय मीडिया को जाता है….अन्यथा…

 

जीवन भर नग्नता का ये दंश झेलना पड़ेगा—

 

Shares