भोपाल में मंगलवार को 180 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 हजार 145 हो गई है। इधर, अब तक 31 हजार 503 मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो चुके है। वहीं 550 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह 3092 मरीज ऐसे हैं, जो अब भी सक्रिय संक्रमित हैं। इनमें से 50 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करा रहे हैं। इससे काफी राहत है और सरकारी अस्पतालों में लगातार बिस्तरों की संख्या खाली बनी हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण कोलार तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक बढ़ा है। यहां कोलार, शाहपुरा, हबीबगंज, बागसेवनिया, मिसरोद, कटारा हिल्स आदि थाना क्षेत्रों में बीते तीन माह से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं।
वर्तमान में कोलार तहसील क्षेत्र में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या पहली बार 9426 तक पहुंच गई है। गोविंदपुरा क्षेत्र में 553 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। जिले की दो अन्य तहसीलों हुजूर और बैरसिया तथा चार सर्कलों बैरागढ़, शहर भोपाल, टीटी नगर और एमपी नगर में कोरोना संक्रमण अपेक्षाकृत कम हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 350 से भी कम है। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि कोलार क्षेत्र में संभवत: लोग कोरोना को लेकर सतर्क कम हैं।