counter create hit SSC CHSL 2020: एप्लिकेशन का एक और मौका | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

SSC CHSL 2020: एप्लिकेशन का एक और मौका

 

 

SSC CHSL 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा (CHSL 2020) के लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट आगे बढ़ा दी है. ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट अब 19 दिसंबर है. कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल के इच्छुक अभ्यर्थियों को सर्वर पर हेवी ट्रैफिक के कारण ऑनलाइन आवेदन भरने में कठिनाई आ रही थी जिसे देखते हुए SSC ने एप्लिकेशन के लिए उम्‍मीदवारों को एक और मौका दिया है.

उम्मीदवार अपना शुल्‍क भुगतान 21 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से कर सकते हैं और 24 दिसंबर तक ऑफलाइन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर एप्लिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा. टियर- I कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 12 से 27 अप्रैल तक आयोजित की जानी है. जो उम्‍मीदवार टियर- I परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें टियर- II परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो डिस्क्रिप्टिव एग्‍जाम होगा.

SSC CHSL परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवार केन्‍द्र सरकार के मंत्रालयों में नौकरियों के लिए पात्र होंगे. लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतन 19,900 रुपये से 63,200 रुपये है. डाक सहायक (PA), सॉर्टिंग असिस्‍टेंट (SA), और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) ग्रेड ए को 25,500 रुपये – 81,100 रुपये वेतन मिलेगा. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए, वेतन स्तर 29,200 रुपये – 92,300 रुपये है. भर्ती अभियान 4,726 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

Shares