राजधानी दिल्ली में हिंसा थमी, अब शांतिअबतक 34 की मौत, 150 से अधिक घायलअजित डोभाल ने सड़कों पर लोगों से की बातपीएम नरेंद्र मोदी ने शांति की अपील की
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार के बाद हुई हिंसा अब थम गई है. बुधवार को दिल्ली में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, लेकिन शहर में अभी भी अजीब-सी शांति है. और हर किसी को आशा है कि दिलवालों की दिल्ली में अमन जल्द ही लौटेगा. दिल्ली में हिंसा में हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है और गुरुवार सुबह तक 34 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हाई कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र और राज्य सरकार एक्शन में आई है, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर दिल्ली की सड़कों पर उतर लोगों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया.
दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. गुरुवार सुबह गुरु तेग बहादुर अस्पताल की ओर से नया आंकड़ा जारी किया गया है. अस्पताल के अनुसार, अबतक दिल्ली हिंसा में 34 लोगों की मौत हो गई है.
गुरु तेग बहादुर अस्पताल: 30
LNJP अस्पताल: 2
JPC अस्पताल: 1
एक पुलिसकर्मी (रतनलाल)