भोपाल: बनाई जा रही थी नकली सीमेंट, क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़

 

भोपाल। राजधानी भोपाल में नकली सीमेंट की फैक्ट्री का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। लंबे समय से यहां पर नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। क्राइम ब्रांच को कुछ दिन पहले इस पूरे मामले की जानकारी लगी जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने यहां पर रेड की, जिसमें भारी मात्रा में नकली सीमेंट बनाने वाला मटेरियल और बनी हुई नकली सीमेंट क्राइम ब्रांच ने जब्त की है यहां पर पुराने सड़े हुए सीमेंट को पीसकर और उन में डस्ट-मिट्टी मिलाकर नकली सीमेंट बनाया जाता था और उसके बाद उस सीमेंट को बड़ी-बड़ी कंपनियों के बोरों में भरकर बेचा जाता था इस फैक्ट्री को चलाने वाला कदीर खान अभी भी फरार बताया जा रहा है। जिसकी क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है।क्राइम ब्रांच का कहना है कि आरोपी के मिलने के बाद यह साफ हो पाएगा कि कितने लंबे समय से इस फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था और कहां-कहां नकली सीमेंट की सप्लाई की जा रही थी ऐसे ही और भी फैक्ट्री है। जिन पर अभी क्राइम की नजर है, और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल इस मामले में क्राइम ब्रांच तफ्तीश में जुटी हुई है।

Shares