इंदौर के रावला के जमींदार परिवार की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटी ने पुणे में छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। खुशबू जमींदार ने सुसाइड से पहले पिता को मैसेज भेजे। इसमें सास-ससुर और पति द्वारा प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। चार माह पहले ही 28 अप्रैल को ही उसकी पुणे में काम करने वाले केसरीनंदन कर्ण से शादी हुई थी। भाई का आरोप है कि खुशबू ने सुसाइड से पहले पिता को मैसेज किए। उसने लिखा है कि उसके साथ सास-ससुर और पति ने मारपीट की। तीन दिन तक कमरे में बंद रखा। खाना भी नहीं दिया। एक सेवफल खाने की कोशिश की तो वह भी छीन लिया। अब वह और जीना नहीं चाहती। बुधवार शाम को वह फ्लैट से निकली और छठे माले से कूद गई। परिजन का आरोप है कि उसके शरीर पर चोट के निशान हैं, इसलिए हत्या के स्तर पर जांच होना चाहिए।