- महाराष्ट्र में 63, दिल्ली में 26 हुए पॉजिटिव केस
- देश में अब तक 4 की मौत, 28 लोग हुए ठीक
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 100 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पूरे देश भर में मरीजों की संख्या 324 हो गई है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है. कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं.
राज्यवार आंकडे
आंध्र प्रदेश में 3,
छत्तीसगढ़ में एक,
दिल्ली में 26,
गुजरात में 13,
हरियाणा में 20,
हिमाचल प्रदेश में 2,
कर्नाटक में 18,
केरल में 52
, मध्य प्रदेश में 4,
महाराष्ट्र में 63,
ओडिशा में 2,
पुदुचेरी में एक,
पंजाब में 13,
राजस्थान में 23,
तमिलनाडु में 6,
तेलंगाना में 21,
चंडीगढ़ में 5,
जम्म-कश्मीर में 4,
लद्दाख में 13,
उत्तर प्रदेश में 25,
उत्तराखंड में 4 और पश्चिम बंगाल में 3 केस आए हैं. इनमें से 28 लोग ठीक हो चुके हैं.