दिल्ली में हिंसा के पांच दिनों बाद दिखा शांति का माहौल

 

नई दिल्ली,  उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गुरुवार को तनाव पूर्व शांति का माहौल दिखाई दिया। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही हिंसा के बाद गुरुवार को यहां जनजीवन पटरी पर लौटता हुआ दिखाई दिया। आज कहीं से भी किसी हिंसा की खबर नहीं आई। जिले में हुई हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या गुरुवार शाम तक 37 के आंकड़े पर पहुंच गई। सुबह के समय गगन विहार-गोकुलपुरी नाले से दो शवों को निकाला गया। दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में घायल हुए लोगों उपचार जारी है। अलग-अलग अस्पतालों में 50 से अधिक लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस उपद्रव करने के आरोप में अब तक कुल 130 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की। गंभीर से घायलों को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया गया।

आईबी के जवान की हत्या के मामले में निगम पार्षद विवादों में घिरे
चांद बाग के पास नाले में मिले आईबी के जवान अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद हाजी ताहिर हुसैन विवादों में घिर गए हैं। आरोप हैं कि इनके घर से उपद्रवी बवाल कर रहे थे। अंकित के पिता ने ताहिर हुसैन पर ही बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। मीडिया में खबर आने के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वहां जांच के लिए पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद ताहिर के मकान को सील कर दिया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रविवार से ही रह-रहकर हो रही हिंसा के बाद गुरुवार को यहां के लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली।

अघोषित कर्फ्यू में थोड़ी छूट दी
जिले के हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस की ओर से अघोषित कर्फ्यू लगा दिया गया था। गुरुवार को हालात को देखते हुए पुलिस ने सुबह के समय अघोषित कर्फ्यू में थोड़ी छूट दी। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर जरूरी सामान खरीदा। दूसरी ओर दंगे के दौरान अपने-अपने घरों को छोड़कर दूसरे इलाकों में जाने वालों ने भी अपने घरों की सुध ली। कोर्ट से फटकार पड़ने के बाद पुलिस ने भी जिले में शांति बनाने के लिए भी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।

स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने जिले का किया मुआयना
गुरुवार को दिनभर खुद स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर एस.एन श्रीवास्तव पूरे जिले का मुआयना करते हुए नजर आए। इसके अलावा कई संयुक्त आयुक्त भी सड़क पर तैनात रहे। हिंसा वाले इलाकों में पुलिस ने सुबह से अमन कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा सीलमपुर, मौजपुर, घोंडा चौक, करावल नगर रोड समेत कई इलाकों में शांति मार्च भी निकाले गए।

कुछ इलाके में अभी भी तनाव
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार धार्मिक स्थलों से शांति बनाए रखने के लिए ऐलान भी करवाया जा रहा है। हालांकि गुरुवार को जिले के नूरे-ए-इलाही, ब्रह्मपुरी रोड, शिव विहार, बृजपुरी, चमन पार्क और शिव विहार तिराहे हालात तनाव भरे ही दिखे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार इन इलाकों पर नजर रखे हुए हैं। दूसरी जगहों के मुकाबले यहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।

उत्तर पूर्वी जिले में 50 कंपनियों को किया गया तैनात
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उत्तर पूर्वी जिले की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की 50 कंपनियों को तैनात किया गया है। इसमें बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपी, आईटीबीपी, आरएएफ के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान शामिल है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को लगातार सतर्क रहने के लिए कहा गया है। किसी भी सूचना पर तुरंत अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं

Shares