WhatsApp स्टेटस अच्छा लग रहा है तो ऐसे करें सेव

 

 

वॉट्सऐप दुनिया का सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप है। इस समय लगभग 200 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इस पर ऐक्टिव रहते है। वॉट्सऐप में हाल ही में कई नए फीचर आए हैं। जो वॉट्सऐप चैट को पहले से बेहतर बनाते हैं। वॉट्सऐप स्टेटस नाम का एक फीचर इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। 2017 में यह फीचर वॉट्सऐप पर ऐड हुआ था। आपको भी कभी किसी मित्र को वॉट्सऐप स्टेटस अच्छा लगा होगा। बता दें कि सेट किया गया वॉट्सऐप स्टेटस 24 घंटे तक लाइव रहता है। आप इसे स्नैपचैट और इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह फोटो और विडियो को वॉट्सऐप स्टेटस पर लगा सकते है। मगर प्रश्न ये उठता है कि आप उसे सेव कैसे करें। आज हम आपको बताएंगे कि किसी का वॉट्सऐप स्टेटस आप कैसे सेव कर सकते है। इस आसान तरीके से अपने फोन में सेव करें वॉट्सऐप स्टेटस –

सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर Google Files ऐप को डाउनलोड करें।

ऐप ओपन करने के बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू ऑप्शन पर जाएं।

– Settings ऑप्शन में जाकर Show hidden files ऑप्शन को ऑन कर दें।

– इसके ऐप में वापस जाएं, और नीचे की ओर लिखे Browse पर टैप करें।

– यहां से सीधे Internal Storage में जाएं।

– अब WhatsApp नाम के फोल्डर में जाकर Media में जाएं।

– यहां आपको Statuses फोल्डर दिखाई देगा।

– इस फोल्डर में आपको अपने दोस्तों के वॉट्सऐप स्टेट्स दिख जाएंगे।

– आप जिस भी तस्वीर या विडियो को ओपन करना चाहते हैं उसके नाम के आगे सबसे दाईं तरफ बने डाइउलोड के निशान (v) पर टैप करें

– यहां बहुत सारे ऑप्शन खुलकर आएंगे, जिसमें से Copy To ऑप्शन को चुनें।

– अब Internal Storage को चुनें अब अपनी पसंद के फोल्डर में इसे सेव कर लें

– इस स्टेप को अपनाकर आप किसी का भी वॉट्सऐप स्टेटस सेव कर सकते है।

Shares