भोपाल । मप्र के एक आईएएस अधिकारी विजय कुमार के कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद प्रदेश के तमाम अधिकारी होटलों और अकादमी के छात्रावासों में क्वारेंटाइन हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार श्यामला हिल्स और एमपी नगर के होटलों में अफसरों की जांच की जा रही है। इस विषम परिस्थिति में फील्ड में काम करने वाले कुछ आला अफसरों ने प्रशासनिक अकादमी के छात्रावासों में अस्थाई निवास बनाने का मन बनाया है।बताया जाता है कि कोरोना पाॅजीटिव आईएएस अधिकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठकों में भी शामिल हुए हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को घर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए काम करने की सलाह दी जा रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगले दो सप्ताह तक अधिकारियों की सामूहिक बैठकें नहीं करेंगे। सभी बैठकें उनके निवास से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए होंगी।
दरअसल मप्र के आईएएस अधिकारी डाॅ. जे विजयकुमार के कोरोना पाॅजीटिव मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। इस निर्णय की सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि पिछले दस दिन में मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठकों में आईएएस अधिकारी विजयकुमार के उपस्थित रहने के कारण कई अधिकारियों ने स्वयं को क्वारेंटाइन करने का निर्णय लिया है।
आईएएस अस्पताल में भर्ती
मप्र की स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन ने एक वीडियो जारी कर आईएएस विजयकुमार के कोरोना पाॅजीटिव होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि विजयकुमार का बुखार उतर गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ आईएएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शुक्रवार को उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी आ गई, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
आईएएस अधिकारी को संक्रमण की वजह से सतपुड़ा भवन में बने कोरोना वायरस के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के कई अधिकारियों को भी संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। वहीं मंत्रालय में पदस्थ कई प्रमुख सचिव सहित सात से ज्यादा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी एहतियातन आईसोलेशन में चले गए हैं।भोपाल में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हो गई है।
संचालनालय में ली थी बैठक स्वास्थ्य विभाग के ये आईएएस अधिकारी पिछले दिनों संचालनालय में लगातार बैठक ले रहे थे। मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सप्लाई कॉर्पोरेशन और आयुष्मान भारत योजना के कार्यालय में भी उनकी बैठकें हुई थी। मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कई बैठकों में भी शामिल हुए।
उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईएएस अफसरों, स्वास्थ्य संचालनालय के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप है। बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी कुछ दिन पहले बेंगलुरु से आए थे। उन्होंने कुछ कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की थी। इस कारण यह साफ नहीं हो रहा है कि उन्हें संक्रमण कैसे हुआ?
गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद फिर से उनकी जांच कराई गई। यह रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। आईएएस अधिकारियों के लिए गए सैंपल जेपी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने आईएएस अधिकारियों की कोरोना वायरस की जांच करने के सैंपल लिए हैं। इनकी रिपोर्ट शनिवार को आने की उम्मीद है। इन अफसरों में कुछ प्रशासन अकादमी, कुछ होटल और कुछ अपने घरों में आइसोलेशन में है।

इसमें कई प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी भी हैं। संचालनालय के पांच अफसरों को बुखार स्वास्थ्य संचालनालय में एक एडिशनल डायरेक्टर, एक ज्वाइंट डायरेक्टर, कोरोना वायरस के लिए काम करने वाली एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के दो डिप्टी डायरेक्टर व एक अन्य उप संचालक बुखार से पीड़ित है।
सभी के सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य संचालनालय को शुक्रवार को पूरी तरह से बंद कर सभी कक्षों को सैनिटाइज कराया गया। शनिवार से संभवतः 50 फीसदी अधिकारी, कर्मचारी ही रोटेशन में काम करेंगे। स्वास्थ्य संचालनालय के कई अधिकारी, कर्मचारियों के क्वारंटाइन होने से कोरोना वायरस के नियंत्रण में दिक्कत आएगी।

कई अधिकारी क्वारेंटाइन हुए
भोपाल में कोरोना के संकट से जूझ रहे अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने डा. विजयकुमार के कारण स्वयं को क्वारेंटाइन किया है। इन अधिकारियों ने विजयकुमार के साथ कई बैठकें की हैं। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों कर्मचारियों को एमपी नगर और श्यामला हिल्स के होटलों में ठहराया गया है ताकि वे परिवार से दूर रह सकें। आज अनेक अधिकारियों का चैकअप भी किया गया है। बताया जाता है कि कुछ अधिकारियों ने प्रशासनिक अकादमी के गेस्ट हाउस में रहने का तय किया है।
कौन आईएएस कहां है क्वारैंटाइन में
इनमें कई सीधे संपर्क में थे और कुछ फिजिकल कांट्रेक्ट में नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने खुद को लेक व्यू अशोका होटल में क्वारेंटाइन किया हैं। निशांत बरवड़े व एस धनराजू एनएचडीसी के और पल्लवी जैन गोविल व सुदाम पी खाड़े प्रशासन अकादमी के गेस्ट हाउस में चले गए हैं। इनके परिवार घर पर क्वारेंटाइन हैं। सभी अफसरों ने परिवार से फिलहाल दूरी बनाई है। प्रतीक हजेला भी घर पर हैं। बैठकों में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव संजय शुक्ला व संजय दुबे और स्वाति मीणा नायक भी रहे, लेकिन इनके सीधे फिजीकल कांट्रेक्ट में नहीं होने की बात की जा रही है। ये सभी अपने घर पर हैं। हालांकि सेंपल लिए जा रहे हैं।