UPSC ESIC Recruitment 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) ईएसआईसी में निकली डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट है। इन पदों (UPSC ESIC Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने की आज 2 सितंबर, 2021 आखिरी तारीख है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार UPSC ESIC डिप्टी डायरेक्टर भर्ती 2021 (Deputy Director Recruitment 2021) के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र को 3 सितंबर 2021 तक प्रिंट कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा, जिसकी तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीखें –
आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख – 2 सितंबर 2021
आवेदन फॉर्म प्रिंट कराने की लास्ट डेट – 3 सितंबर 2021
लिखित परीक्षा की तारीख – जल्द की जाएगी घोषित
पदों का विवरण –
इस भर्ती में आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रिंसिपल के कुल 151 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
शैक्षणिक योग्यता –
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वांछित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए.इसके साथ ही उम्मीदवारों को किसी भी सरकारी या पब्लिक अंडरटेकिंग बॉडी में अकाउंट्स, मार्केटिंग,इंश्योरेंस या पब्लिक रिलेशन में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
भर्ती के लिए आयु सीमा –
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आयु से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशिल नोटिफिकेशन को देखें।
UPSC Recruitment 2021: अभ्यर्थी इन स्टेप्स से करें अप्लाई
– सबसे पहले उम्मीदवार को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।
– इसके बाद, होमपेज पर दिए गए विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
– अब एक नया टैब खुलेगा।
– यहां पर ‘यूपीएससी डिप्टी डायरेक्टर भर्ती 2021’ के लिंक पर क्लिक करें।
– उम्मीदवार Apply Now लिंक का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
– अब अंत में भविष्य के उपयोग लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।
चयन प्रक्रिया –
इस वैकेंसी (UPSC ESIC Recruitment 2021) में उम्मीदवारों का चयन सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी में होगा। यह ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक करें।