UPSC ने IES/ISS के पदों पर निकाली भर्ती

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर 9 मई शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

एग्जाम: UPSC (IES/ISS) परीक्षा 23 जून 2023 से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए आयोग 18 पद भारतीय आर्थिक सेवा में और 33 पद भारतीय सांख्यिकी सेवा के तहत भरेगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: कैंडिडेट्स के पास इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। वहीं आईएसएस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास एक विषय के रूप में सांख्यिकी, गणितीय सांख्यिकी या अनुप्रयुक्त सांख्यिकी में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।

एप्लीकेशन फीस: सामान्य, अन्य पिछड़ी जाति और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के कैंडिडेट्स को 200 रुपए फीस देना होगी। वहीं महिला और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को फीस जमा करन से छूट दी गई है।

आयु सीमा: 21 से 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को रिटर्न एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। एग्जाम 1000 नंबरों का होगा। इसमें सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • मोबाइल नंबर, मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब आवेदन प्रक्रिया शुरू करें और डिटेल्स दर्ज करें।
  • एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करें और सबमिट कर दें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

Shares