UPSC ने घोषित किए सिविल सेवा 2022 के परीक्षा परिणाम रैंक वन के साथ इशिता ने किया टॉप

UPSC ने घोषित किए सिविल सेवा 2022 के परीक्षा परिणाम रैंक वन के साथ इशिता ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग ने लंबे समय से इंतजार किए जा रहे ही परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया है बताते चलें कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा परिणाम आते ही चयनित अभ्यर्थियों में खुशी की लहर छा गई हl

 

नई दिल्ली: UPSC ने सिविलसेवा परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित result declared कर दिए है। इस परीक्षा में इशिता किशोर सर्वोच्च स्थान पर रहीं, जबकि गरिमा लोहिया Garima Lohia को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उमा हराती एन तीसरे स्थान पर हैं। इस परीक्षा में 933 प्रत्याशी उतीर्ण हुए है।
देश के कोने कोने से लाखों युवा करते हैं तैयारी।
बताते चलें कि यूपीएससी को भारतीय प्रशासनिक सेवा Indian Administrative Service की परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है लाखों युवा देश के कोने कोने से तैयारी के लिए दिल्ली पटना इलाहाबाद और हैदराबाद Allahabad and Hyderabad जैसे शहरों में पहुंचते हैं यूपीएससी में आईएएस I a s बनने का सपना सजाए लाखों युवा इसकी तैयारी करते हैं लेकिन सफलता कुछ के ही हाथ में लग पाती है ऐसे ही इस वर्ष 933 युवाओं के हाथ में सफलता लगी है।

933 युवाओं को मिली है सफलता।
काफी दिनों से इंतजार किए जा रहे हैं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा परिणाम ने 933 युवाओं के गले में विजय श्री का हार डाल दिया है बताते चलें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा सहित अन्य सेवाओं में उड़ी परीक्षाओं से नियुक्ति की जाती है आपको यह भी अवगत कराते चलें कि लंबे संघर्ष के बाद में इसमें सफलता प्राप्त होती है।

Shares