नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में 15 जनवरी को होने वाली UGC नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया था,अब इस परीक्षा की रिवाइज्ड डेट जारी कर दी गई है. नए शेड्यूल के मुताबिक, अब 21 और 27 जनवरी को परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी यानी पहले एक दिन में होने वाली ये परीक्षा अब दो दिन में ली जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, NTA जल्द ही इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी. नए शेड्यूल के मुताबिक, 21 जनवरी को एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जबकि 27 जनवरी को दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षाएं आयोजित होंगी. 21 जनवरी को इंडियन नॉलेज सिस्टम, मलयालम, उर्दू, क्रिमिनोलॉजी और फोक लिटरेचर जैसे विषयों की परीक्षा होगी, जबकि 27 जनवरी को संस्कृत, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म, जापानीज, इलेक्ट्रॉनिक साइंस, लॉ और नेपाली आदि विषयों की परीक्षा होगी▪️