TRAI ने नए साल में DTH यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। अब आप महज 130 रुपए खर्च करके 200 चैनल देख सकेंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बुधवार को केबल और प्रसारण सेवाओं के लिए नई दरों का खाका पेश किया। नई दरें एक मार्च 2020 से लागू होंगी। साथ ही कुछ अन्य सुविधाएं भी दी हैं। TRAI ने उपभोक्ताओं द्वारा सभी “फ्री टू एयर” चैनलों के लिए दिए जाने वाले मासिक शुल्क की सीमा 160 रुपए तय कर दी है। TRAI की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कई टीवी वाले घर यानी जहां एक से अधिक टीवी कनेक्शन एक व्यक्ति के नाम पर हैं, वहां दूसरे और अतिरिक्त टीवी कनेक्शनों के लिए घोषित नेटवर्क क्षमता शुल्क (NCF) का अधिकतम 40 फीसदी तक लिया जाएगा।
विभिन्न प्रावधानों की समीक्षा के बाद TRAI ने 200 चैनलों के लिए अधिकतम NCF शुल्क (कर रहित) को घटाकर 130 रुपए कर दिया है। इसके अलावा TRAI ने फैसला किया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जिन चैनलों को अनिवार्य घोषित किया है, उन्हें एनसीएफ चैनलों की संख्या में नहीं गिना जाएगा। इसके अलावा TRAI ने वितरण प्लेटफार्म परिचालकों (DPO) को लंबी अवधि यानी छह महीने अथवा अधिक के सब्सक्रिप्शन पर रियायत देने की भी अनुमति दे दी है।
ट्राई ने यह भी अनिवार्य कर दिया है कि एमएसओ, एचआईटीएस ऑपरेटरों, आईपीटीवी सेवा प्रदाताओं के पास राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से बड़ा बाजार लक्ष्य नहीं होगा। इसके अलावा, एक डीपीओ को अपने चैनल दिखाने के लिए प्रसारकों को केवल 4 लाख रुपए मासिक का अधिकतम शुल्क देना होगा ।