इस डेट से पहले आप इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्लाई करके बैंक में नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते हैं। फॉर्म अप्लाई करने के लिए आपको इसकी ऑफीशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 29 मई से ही शुरू हो गया था। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 217 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा।
संविदा पर भी होगा सेलेक्शनस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मे निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर की इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को नियमित और संविदा दोनों ही तरह से सेलेक्ट किया जाएगा। नियमित पदों पर 182 उम्मीदवार सेलेक्ट किए जाएंगे। वहीं संविदा पर 35 उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का सेलेक्शन केवल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
बैंक की तरफ से बनाई गई शॉर्टलिस्टिंग कमेटी इस भर्ती प्रक्रिया में सेलेक्शन के लिए पैरामीटर्स को तय करेगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
कितने नंबर का होगा इंटरव्यू और क्या है इसके लिए फॉर्म फीस सेलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवारों का इंटरव्यू 100 नंबरों का होगा। वहीं अगर फॉर्म फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 750 रुपये तय की गई है। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को किसी भी तरह की कोई फॉर्म फीस नहीं देनी होगी।