RBI से कोटक महिंद्रा से हटाया बैन, अब बैंक फिर कर पाएगा काम 

RBI से कोटक महिंद्रा से हटाया बैन, अब बैंक फिर कर पाएगा काम

 

कोटक महिंद्रा बैंक के लिए बुधवार का दिन राहत भरी सांस लेकर आया. बैंक पर नौ महीने से ज्यादा समय से जो बैन लगा था, उसे भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने खत्म कर दिया. इससे बैंक के लिए कारोबार करना आसान होने वाला है, जो काफी समय से उसके लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी चिंताओं को लेकर बैन लगाया था. इससे उसका 811 बैंकिंग का कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा था. अब कोटक बैंक फिर अपने कारोबार का विस्तार कर पाएगा. RBI ने प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा बैन लगाए जाने के बाद किए गए सुधारात्मक कामों से संतुष्ट होने के बाद ही बैन हटाया है. इसके बाद अब कोटक बैंक फिर से लोगों को क्रेडिट कार्ड जारी कर पाएगा. वहीं अपने डिजिटल मोबाइल प्लेटफॉर्म 811 के माध्यम से नए ग्राहकों को भी जोड़ पाएगा▪️

Shares