
प्रदेश सरकार ने शुरू की ”FIR आपके द्वार’ सेवा, घर बैठे लिखा सकेंगे FIR
 भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में पुलिस अब घर-घर जाकर एफआईआर लिखेगी. प्रदेश सरकार सोमवार से ‘एफआईआर आपके द्वार’ सेवा शुरू कर दी है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. इसके तहत घटनास्थल पर ही FIR लिखी जाएगी. मामला दर्ज कराने वाले पीड़ितों को थानों के चक्कर नहीं…