रुपए’ ने दिखाई ट्रंप टैरिफ को औकात, डॉलर को पीटकर एशिया में जमाई धाक
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जिस तरह से रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है, उसके बाद जिस तरह से सुबह करेंसी मार्केट में डॉलर ने अपना दम दिखाया था, वो शाम होते-होते या यूं कहें कि बाजार बंद होने के बाद फुस्स हो गया. ट्रंप टैरिफ को रुपए की ताकत ने उसकी असली…