एक तरफ जहां पूरी दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर #MeToo जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऑफिस में रोमांस बढ़ने की बात आपको हैरानी में डाल सकती है. सोसायटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएचआरएम) अमेरिका में 27 प्रतिशत लोगों ने ऑफिस में रोमांस करने की बात कबूल की है.
एसएचआरएम की इस रिपोर्ट के अनुसार जिन 27% लोगों ने ऑफिस में रोमांस की बात को स्वीकर किया है, उनमें से 20% का कहना है कि उन्होंने रोमांस के लिए अपने अंडर काम करने वाले लोगों को ही चुना.
इस रिपोर्ट में एक और खास बात जो निकलकर आई वो ये कि ऑफिस में रोमांस करने वाले इन लोगों में हर चौथे शख्स ने अपने बॉस को ही डेट किया है. केवल 52 फीसद लोगों ने ही कभी ऑफिस में सहकर्मियों को डेट करने के बारे में नहीं सोचा.
ये शोध एसएचआएम ने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के अमेरिस्पीक पैनल के सहयोग से किया है. ऑफिस में रोमांस से जुड़े आंकड़े जुटाने के लिए इस शोध में अमेरिका के कुल 696 कर्मचारियों को शामिल किया गया था.