मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2020 की चयन सूची एवं प्राप्तांक सूची जारी कर दी गई है। कैंडीडेट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश पीएससी द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2020 की चयन सूची जारी करते हुए बताया गया है कि इसका परीक्षा परिणाम 5 फरवरी और संशोधित परीक्षा परिणाम 15 अप्रैल को जारी किया गया था। इंटरव्यू 27 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित किए गए। सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार 13% चयनित उम्मीदवार (ओबीसी एवं सामान्य) होल्ड किए गए हैं।
पुराना रिजल्ट अटका, वरिष्ठता पर विवाद
पीएससी ने राज्यसेवा-2020 का रिजल्ट भले ही घोषित कर दिया है, लेकिन 2019 का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। 2020 का रिजल्ट पहले आने से वरिष्ठता को लेकर विवाद और संशय खड़ा हो गया है। एक वर्ष बाद की बैच के अभ्यर्थी पहले रिजल्ट और पदस्थापना के आधार पर वरिष्ठता सूची में आगे हो सकते हैं। हालांकि, पीएससी का कहना है कि इससे पहले 2012-2013 में भी ऐसा हुआ था जब राज्यसेवा-2013 का रिजल्ट 2012 से पहले दिया था। शासन इनकी नियुक्ति बैच के हिसाब से कर वरिष्ठता वर्षअनुसार निर्धारित कर सकता है। आयोग सिर्फ चयन करने वाली एजेंसी है।
दिसंबर 2020 में राज्यसेवा परीक्षा घोषित की गई थी। 2021 में प्रारंभिक परीक्षा के बाद 2022 में मुख्य परीक्षा आयोजित हुई। आरक्षण के लंबित विवाद के कारण पीएससी ने रिजल्ट का नया फार्मूला लागू कर दिया। 87 प्रतिशत पदों के लिए मुख्य परिणाम जारी किया गया जबकि 13 प्रतिशत पदों के लिए दो प्रावधिक परिणाम जारी किए गए। इनमें एक 13 प्रतिशत की सूची अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की रखी गई और दूसरी ओबीसी की।
इन 13 प्रतिशत प्रावधिक चयनित उम्मीदवारों के इंटरव्यू तो आयोजित किए गए लेकिन अंतिम परिणाम अब रोक लिया गया है।
कोर्ट यदि 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के पक्ष में निर्णय देता है तो 13 प्रतिशत ओबीसी प्रावधिक सूची को चयनित किया जाएगा। यदि 14 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण के पक्ष में फैसला आया तो अनारक्षित वर्ग की प्रावधिक सूची में शामिल 13 प्रतिशत उम्मीदवारों को चयनित घोषित किया जाएगा।
फिलहाल… ये हैं टापर
अजय गुप्ता को पहला स्थान मिला है। निधि भारद्धाज दूसरे व सिम्मी यादव तीसरे स्थान पर है। इन सभी को डिप्टी कलेक्टर का पद मिला है। ताजा रिजल्ट 87% पदों के अनुक्रम में हुआ है। 13% पदों का रिजल्ट बाद में घोषित होगा। ऐसे में प्रावधिक सूची के किसी उम्मीदवार के ज्यादा अंक हासिल करने पर टापर की सूची में परिवर्तन संभव है। फिलहाल टापर इस प्रकार है
1-अजय गुप्ता
2-निधि भारद्धाज
3-सिम्मी यादव
4-मनीष धनगर
5-अभिषेक मिश्रा
6-अंबिकेश प्रताप सिंह
7-ज्योति लिलहारे
8-अर्चना मिश्रा
9-नंदन कुमार तिवारी
10- शुभम पाटीदार