MP: रविवार को तीन संभागों में हो सकती है बारिश

मध्यप्रदेश में शनिवार को गर्मी के तेवर कम हो गए। बादल छाने और बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट हुई। इस बीच, भोपाल, सागर और मंडला में बूंदाबांदी हुई। भोपाल में तापमान 4.1 डिग्री गिरकर 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी में सुबह हल्की बारिश भी हुई। वहीं, दिनभर बादल छाए रहे। पचमढ़ी में दिन का सबसे कम 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान टीकमगढ़ में 40 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।

भोपाल में अगले दो दिन यानी 22 और 23 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। 24 और 25 अप्रैल को जरूर बादल छा सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि शनिवार को मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। इन जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के भी आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिक साहू ने बताया कि चक्रवात के एक्टिव होने और ट्रफ लाइन के गुजरने की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 29-30 अप्रैल को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का अनुमान है। इससे प्रदेश में मौसम फिर बदल जाएगा। मौजूदा सिस्टम 25 अप्रैल तक एक्टिव रहने की संभावना है।

कब, कहां हल्की बारिश के आसार

  • 23 अप्रैल : मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी। रीवा, सतना में भी मौसम बदला सा रह सकता है।
  • 24 अप्रैल: नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।
  • 25 अप्रैल : नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और छतरपुर।
Shares