MP में प्री नर्सिंग चयन परीक्षा के रिजल्ट पर लगी रोक: हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, कहा- क्या एमपी गवर्नमेंट पर कोई रूल्स लागू नहीं होता

 

 

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में प्री नर्सिंग चयन परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने प्री नर्सिंग चयन परीक्षा 2023 के रिजल्ट पर रोक लगा दी है। साथ ही कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा- क्या एमपी गवर्नमेंट पर कोई रूल्स लागू नहीं होता है,हमें लिखकर दे दीजिए।

कोर्ट ने सरकार को लताड़ते हुए कहा कि 2022-23 सत्र की एडमिशन परीक्षा जो पिछले साल करानी थी, वो अब करा रहे है,यह तो हद हो गई। ऐसा लगता है, अब तो प्राइवेट कॉलेज से ज्यादा, सरकारी नर्सिंग कॉलेज में फर्जीवाड़ा हो रहा है।

बता दें कि MP सरकार के निर्देश पर प्री नर्सिंग चयन की परीक्षा आयोजित हुई थी। प्री नर्सिंग चयन परीक्षा 7 से 9 जुलाई को आयोजित हुई थी। वहीं प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के 1050 सीट के लिए 66 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

Shares