*एमपी की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमतें आज फिर बढ़ी हैं। शुक्रवार को 30 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के साथ इसकी कीमत 96 रुपये से भी ज्यादा हो गई है। इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं।*
*शुक्रवार को भोपाल में फिर बढ़ी पेट्रोल की कीमतें*
*एमपी के अधिकांश शहरों में कीमत 96 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हुई*
*जबलपुर में भोपाल और इंदौर से भी महंगा बिक रहा पेट्रोल*
भोपाल-
मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोतरी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे की वृद्धि हुई और अब यह 96.08 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इंदौर और जबलपुर में भी पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि जारी है।
इंदौर में पेट्रोल राजधानी भोपाल से भी महंगी मिल रही है। इंदौर में भी गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे का इजाफा हुआ और इसकी कीमत 96.16 रुपये प्रति लीटर हो गई है। गुरुवार को इंदौर में यह 95.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था।