MP: फर्जी फैसले से IAS बने संतोष वर्मा गिरफ्तार

 

Jul 11, 2021,

इंदौर:  मध्यप्रदेश में नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के अपर आयुक्त IAS संतोष वर्मा को कल देर रात इंदौर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

संतोष वर्मा पर फर्जी फैसले से आईएएस बनने का आरोप है। बताया गया है कि विशेष न्यायाधीश कोर्ट के फैसले से संतोष वर्मा को पुलिस ने तलब किया था और कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कोर्ट की ओर से 27 जून को एमजी रोड थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर तलब किया था। शनिवार सुबह 11:30 बजे वह वकील कपिल शुक्ला के साथ सीएसपी के ऑफिस पहुंचा और कहा कि फर्जीवाड़े में उसका हाथ नहीं है। उसने कई सवालों को टालने की कोशिश भी की लेकिन शाम होते-होते वह टूट गया और पुलिस ने वल्लभ भवन में वरिष्ठ अफसरों की अनुमति लेकर रात करीब 12:00 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष वर्मा राज्य प्रशासनिक सेवा का अफसर था।

4 साल पहले हर्षिता ने उसके खिलाफ लसूडिया थाना में केस दर्ज करवाया। यह मामला न्यायाधीश की कोर्ट में चल रहा था। डीपीसी में वर्मा का नाम जुड़ गया और शासन में आपराधिक प्रकरण की जानकारी मांगी। वर्मा ने सामान्य प्रशासन विभाग मामले में समझौता हो गया है। शासन ने कहा समझोता बरी की श्रेणी में नहीं आता है। उसी दिन वर्मा ने एक अन्य फैसला पेश कर कहा कोर्ट ने उसे बरी कर दिया है।

एक दिन में दो फैसले मिलने पर अफसरों को शक हुआ और इसकी जांच के आदेश दिए। जांच में शामिल अफसर के मुताबिक फर्जीवाड़ा उजागर करने में DPO की भूमिका अहम रही है।
फर्जी दस्तावेज से आईएएस बने वर्मा को भारतीय प्रशासनिक सेवा में एमपी कैडर में 2012 बैच मिला।

वर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब उसका आईएएस पद भी निरस्त हो जाएगा।

Shares