MP: नदी के पानी में धमाके से हर कोई हैरान, निकल रहे अंगारे और धुआं

 

 

 

मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुण्यसलिला क्षिप्रा नदी इन दिनों कौतूहल का विषय बनी हुई है. इस नदी में बीते कुछ दिनों से लगातार धमाके हो रहे हैं, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है. दरअसल, क्षिप्रा नदी पर त्रिवेणी स्टॉपडेम के पास बने घाट के सामने नदी में धमाके हो रहे हैं. धमाके के दौरान नदी से चिंगारी और धुआं भी निकल रहा है. पहला धमाका 26 फरवरी को हुआ जिसके बाद रोज़ाना कुछ समय के अंतराल पर यह धमाके हो रहे हैं.

नदी में जिस जगह यह धमाके हो रहे हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर पूर्णिमा या अमावस्या का स्नान होता है. ऐसे में स्थानीय गांव वालों में धमाकों के बाद दहशत का माहौल है. फिलहाल यहां जल संसाधन विभाग के एक कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है. स्थानीय कलेक्टर आशीष सिंह ने भी नदी के उस क्षेत्र का दौरा किया है जहां धमाके हो रहे हैं.

‘आजतक’ से बात करते हुए उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि ‘क्षिप्रा नदी और त्रिवेणी घाट पर आसपास के क्षेत्रवासियों द्वारा विस्फोट की शिकायत हो रही है. जिसकी जानकारी के लिए हमने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी तो मालूम हुआ कि पिछले 5 दिन में 4 से 5 बार विस्फोट हो चुके हैं.

उज्जैन कलेक्टर ने कहा कि कर्मचारियों और ग्रामीणों ने धमाके के वीडियो बनाए हैं. भूगर्भ विशेषज्ञ को बताया तो उन्होंने भूगर्भीय हलचल की आशंका जताई है, जिसके चलते मैंने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है.

Shares