MP: दतिया में BJP नेता ने खुद को गोली मारी, लाइसेंसी रिवॉल्वर…

दतिया (Datia) में भाजपा नगर महामंत्री और खटीक समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र मेवाफरोश (Jitendra Mewafarosh) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर (Licensed Revolver) से खुद को गोली मार ली। घटना रविवार सुबह करीब 12 बजे की है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

 

 

 

 

 

 

 

 

00:00 / 03:09

 

 

Copy video url

Play / Pause

Mute / Unmute

Report a problem

Language

Share

Vidverto Player

 

 

advertisement

 

यह भी पढ़ें | MP की सड़कों पर एक बार फिर दौड़ेंगी रोडवेज की बसें, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

परिवार के सदस्यों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वे घर से बाहर आए। इस दौरान उन्होंने देखा कि जितेंद्र मेवाफरोश ने खुद को गोली मार ली है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक के भाई वीरेंद्र मेवाफरोश ने आरोप लगाया है कि अंकित श्रीवास्तव और पार्षद रिंकू दुबे द्वारा रुपयों के लेन-देन को लेकर जितेंद्र को लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। दोनों भाई पर जमीन और घर उनके नाम करने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने बताया कि जितेंद्र और आरोपियों के बीच सहारा के पैसों को लेकर लेन-देन हुआ था। हालांकि, कितनी राशि का लेन-देन था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। भाई वीरेंद्र का आरोप है कि आरोपियों की प्रताड़ना से परेशान होकर जितेंद्र ने यह कदम उठाया है।

Shares