MP: कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश

 

 

भोपाल. सोमवार को दिनभर की तपिश के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों का मौसम शाम करीब छह बजे बदल गया। तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने की संभावना है। बारिश से कई जिलों के गेहूं खरीदी केंद्र पर रखा अनाज भी भीगने की खबर है।
छिंदवाड़ा जिले के रिधोरा गांव में आज मौसम में अचानक परिवर्तन के साथ बिजली गिरने के कारण एक ग्रामीण की मौत हो गयी। उमरेठ तहसील के तहत आने वाले रिधोरा गांव में ओमप्रकाश पवार नाम का व्यक्ति अपने खेत पर पेड़ के नीचे खड़ा था। तभी अचानक बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। छिंदवाड़ा समेत जिले में अनेक स्थानों पर आज दिन में अचानक तेज हवाओं के साथ बादल छा गए और कुछ स्थानों पर पानी भी गिरा। उमरेठ के अलावा परासिया इलाके में भी काफी बारिश होने की खबर है। राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ करीब एक घंटे कही तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई है। भोपाल, इंदौर, विदिशा ग्वालियर श्योपुर सहित करीब दो द एवं पचमढ़ी में हल्की वर्षा हुई।
द्रोणिका ने कराई बारिश : मौसम विज्ञानी
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि राज्य के मौसम को प्रभावित करने वाले दो सिस्टम जिसमें से एक उत्तर राजस्थान से लेकर छत्तीसगढ़ के बीच द्रोणिका बनी हुई है और दूसरे विदर्भ से लेकर तमिलनाडु के बीच भी द्रोणिका बनी हुई। इन दोनों सिस्टम के अलावा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस स्थिति के चलते मौसम के मिजाज में परिवर्तन आने से भोपाल, ग्वालियर, चंबल, होशंगाबाद, जबलपुर संभाग के अंर्तगत आने वाले जिलों के अलावा उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर एवं दमोह जिले में अगले 24 घंटों के दौरान वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। इसके अलावा इन स्थानों पर तेज हवाएं चलने की आशंका है।
ओलावृष्टि भी हो सकती है
उन्होंने बताया कि जबलपुर संभाग के जिलों के अलावा सागर, दमोह, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, शिवपुरी, गुना एवं शाजापुर जिले में तेज हवाएं चल सकती है और संभावना है कि इन स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम का रुख फिलहाल एक दो दिन इसी तरह से बना रह सकता है। इस बीच मौसम के मिजाज में विशेष परिवर्तन होने के आसार कम है।

Shares