ग्वालियर,  सिंचाई विभाग के 60 वर्षीय अफसर को एक युवती ने अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उस पर दुष्कर्म की एफआइआर करवाने की धमकी देकर 4 लाख रुपये भी ले लिए। कुछ ही देर बाद वह एफआइआर करवाने के लिए पड़ाव थाने पहुंच गई।

जब अफसर को पता लगा तो वह भी यहां पहुंचे, उन्होंने भी पुलिस को पूरी जानकारी दी। इतना ही नहीं एफआइआर लिखवाने पहुंची युवती द्वारा कागज पर एफआइआर न करवाने के संबंध में जो लिखा-पढ़ी की गई थी, उसे भी पेश किया। पुलिस काे पूरा माजरा समझ आ गया।

हालांकि उधर युवती भी एफआइआर पर पड़ी थी, इसलिए इस मामले में क्रास एफआइआर दर्ज की गई है। युवती पर ब्लैकमेलिंग और अफसर पर दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज हुई है।

पड़ाव थाना प्रभारी प्रशांत सिंह यादव ने बताया कि 60 वर्षीय श्रीधर लाल सिंचाई विभाग में एसडीओ हैं। वह अभी श्योपुर में पदस्थ हैं। उनके पास कुछ समय पहले अंजान नंबर से काल आया। काल एक युवती का था, पहले उसने कहा- गलती से फोन लग गया था। फिर वह उन्हें रोज फोन करने लगी।

इनके बीच वाइस और वीडियो काल होने लगे। वीडियो काल के दौरान उसने स्क्रीन रिकार्डर के जरिये रिकार्डिंग कर ली। युवती ने पहले तो रुपये मांगे, जब कुछ रुपये दे दिए तो मिलने के लिए पड़ाव इलाके में स्थित होटल में बुलाया। यहां युवती का साथी अभिनव भी था।

दोनों ने उनसे कहा कि उन्हें 10 लाख रुपये चाहिए, अगर बचना है तो रुपये देने होंगे। डील 4 लाख रुपये में तय हो गई। 4 लाख रुपये एसडीओ ने दे भी दिए। इसकी लिखा-पढ़ी भी कराई गई, युवती ने लिखकर दिया कि एफआइआर नहीं करवाएगी। इसके कुछ ही देर बाद वह थाने पहुंच गई।

जब अफसर को इस बारे में पता लगा तो वह थाने पहुंचे। यहां फोन पर हुई बातचीत और जो लिखा-पढ़ी होटल में हुई, उसकी जानकारी दी। कुछ देर दोनों के बीच समझौता होने की भी बात चली, लेकिन देर रात दोनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की।