भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं बोर्ड के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। इसके पहले निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन व अन्य इंतजाम किए गए। परीक्षा केंद्रों पर पिछले दो दिनों में एक-एक बार सैनिटाइजेशन कराया गया है।
निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर नगर निगम के माध्यम से स्कूल के बाहरी परिसर को सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में छह फीट दूरी के हिसाब से छात्रों की बैठक व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दिन स्कूल परिसर में आने वाले छात्रों को शारीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए परिसर के बाहर रस्सी बांधी जाएगी। स्कूल के मैदान में गोले भी बनाए जाएंगे। छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले हाथ सैनिटाइज कराएंगे और थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
सुबह की शिफ्ट वाले पेपर में ज्यादा संख्या में रहेंगे परीक्षार्थी
बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों को दो शिफ्ट में कराया जा रहा है। मंगलवार को सुबह की शिफ्ट में 9 से 12 बजे केमिस्ट्री का पेपर है, वहीं दोपहर में 2 से 5 के बीच भूगोल का पेपर है। सुबह की शिफ्ट में वे प्रश्न पत्र रखे गए जिनमें ज्यादा परीक्षार्थी सम्मिलत होंगे। दोपहर के समय के प्रश्न पत्रों में छात्र संख्या कम है और इस वजह से कुछ ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे। कोरोना के चलते केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। इसके तहत परीक्षार्थी केंद्रों पर पेन, पेंसिल, स्केल, रबर, कटर अपने साथी से एक्सचेंज नहीं कर सकेंगे। परीक्षार्थी घर से पेन सहित सभी सामान सैनिटाइज करके लाएंगे। बाहरी परीक्षार्थियों को अब ऑनलाइन अनुमति मिलना बंद हो गई है। दूसरे शहरों के परीक्षार्थी विषय के होने वाले पेपर से एक दिन पहले तक डीईओ कार्यालय से ऑफलाइन अनुमति ले सकता है।
आरजीपीवी के छात्रों को 50 मिनट पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 23 जून से होने वाली अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर करीब 50 मिनट पहले पहुंचना होगा। वहां उसकी स्क्रीनिंग की जाएगी। छात्र के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होने पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बाइक से एक, कार से दो और बस से कुल सीट से 50 फीसद छात्र ही सवार होकर पहुंच सकेंगे। छात्रों को मास्क पहनने के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों को सैनिटाइजर भी साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। छात्र वर्तमान में जहां रह रहा है, वहीं का केंद्र परीक्षा देने के लिए चुन सकेगा। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी, आर्किटेक्चर एवं एमसीए कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने के बाद छात्र कहीं भी एकत्रित नहीं हो सकेंगे। केंद्र के अंदर भी सुरक्षित शारीरिक दूरी बनाकर बैठना होगा। परीक्षा देने के बाद छात्रों को सीधे अपने घर जाना होगा। छात्र परीक्षा फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकेंगे। इस परीक्षा में जो छात्र किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सकेंगे जुलाई‑अगस्त में उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन विवि करेगा। हालांकि, यह परीक्षा ऑनलाइन होगी या पेन पेपर मोड तरीके से होगी यह अभी तय नहीं हो सका है। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से करीब 70 फीसदी छात्र परीक्षा फार्म ही नहीं भर पाए थे। इसके बाद आठ जून तक परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई थी।