आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं, जब फसल खराब होने के कारण या कर्ज के चलते किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से सामने आया है, जहां एक किसान ने आत्महत्या कर ली.
दरअसल, यह मामला निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर चंदेली टोरीया का है, यहां शुक्रवार को 60 वर्षीय एक किसान ने कथित रूप से फसल खराब होने के कारण अपने खेत पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पृथ्वीपुर पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्यारेलाल यादव नामक किसान का शव गांव में उसके खेत पर एक पेड़ पर लटका मिला. किसान के बेटे ने बताया कि हमारी करीब 15 एकड़ में बोई गई उड़द, तिल और मूंगफली की फसल ज्यादा बारिश से नष्ट हो हुई, जिसके वजह से मेरे पिताजी तनाव में थे.
उन्होंने कहा कि परिवार पर 90,000 रुपये का लगभग दस साल पुराना बैंक कर्ज भी था. इसके अलावा, बिजली के बिल की भारी रकम चुकाना भी उनके लिए परेशानी का कारण थी. इस फसल से उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिलने की उम्मीद थी, जो फसल नष्ट होने से पूरी नहीं हो सकी.
रिपोर्ट के मुताबिक़ इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी त्रिपाठी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है. उसके बाद ही आत्महत्या के असली कारण का पता चलेगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.