रीवा जिले के सिरमौर से भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। विधायक का 27 जून को सैंपल लिया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस पांडेय ने बताया कि विधायक को फिलहाल किसी प्रकार के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। चिकित्सकों की टीम घर पर ही उनकी लगातार देखभाल कर रही है।
विधायक गत 19 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने भोपाल आए थे। यहां वह विधानसभा में मतदान के दौरान जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आए थे। बाद में सकलेचा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
दिव्यराज सिंह राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत कई विधायकों से मिले थे। अगले दिन 20 जून को जब सकलेचा के संक्रमित होने की खबर आई तो छह विधायक जेपी अस्पताल सैंपल देने पहुंचे थे। दिव्यराज ने भी खुद को क्वारैंटाइन कर लिया था।