मध्य प्रदेश में चल रही सियासती उठापटक के बीच ईओडब्ल्यू ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ईओडब्ल्यू ने किसानों के नाम पर रतनपुर में खरीदी गई जमीन की जांच दोबारा शुरू दी है। इस मामले की जांच के लिए शुक्रवार को ईओडब्ल्यू के निरीक्षक जितेन्द्र पाठक के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की है। टीम मिश्रा के गृह नगर डबरा में उनके घर भी पहुंची। इसके अलावा टीम ने उन किसानों से भी पूछताछ की है जिनके नाम पर जमीन खरीदी गई थी। इस मामले में मिश्रा का कहना है कि उन्हें बेवजह से इस मामले में परेशान करने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है। दरअसल मिश्रा के करीबी रहे मुकेश शर्मा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू की थी। इस मामले में जांच के दौरान पता चला था कि शर्मा की कंपनियों के खाते से ग्वालियर के डबरा और भितरवार के किसानों के 14 किसानों के नाम पर भोपाल के रतनपुर में जमीन खरीद कर 21 रजिस्ट्रयां एक ही दिन में कराई गई थी। यह जमीन भूमि स्वामी विनोद वेश, विक्की वेश, भरत वेश और यामिनी वेश से खरीदी गई थी। इस मामले में ईओडब्ल्यू प्राथमिकी पहले ही दर्ज कर चुका है। ईओडब्ल्यू को आशंका है कि इन किसानों के नाम बेनामी निवेश किया गया है।