MP:डाक विभाग में विभिन्न बचत योजनाओ के नाम पर ऐठे रुपये

 

 

डाक विभाग में विभिन्न बचत योजनाओ के नाम पर ऐठे रुपये

लोगो को विश्वास में लेकर घर बैठे सेवा देकर वसुले करोडो रुपये

आरोपीगणों  द्वारा डाक घर के समरुप एक फर्जी वित्तीय संस्थान को संचालित कर किया फर्जीवाडा

करोडो की धोखाधडी करने वाले दो आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में


खरगोन। घटना दिनांक 27.05.2021 को थाना कोतवाली खरगोन पर सूचना प्राप्त हुई की उर्मिला बाई निवासी गांधी नगर खरगोन ने बताया की उसका पति जगदीश पिता मांगीलाल काग उम्र 39 साल निवासी गांधी नगर खरगोन का अपने घर बिना बताये कही चला गया जिसकी सूचना पर थाना खरगोन पर गुम इंसान क्रमांक 56/21 कायम कर जांच में लिया गया।

गुमशुदा की जांच के दौरान पता चला की गुमशुदा जगदीश काग पोस्ट आँफिस खरगोन में एजेन्ट मोहन चांदोरे कि देखरेख में काम करता था, उसके द्वारा पोस्ट आँफिस के जमाकर्ताओ के साथ पोस्ट आँफिस के विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत लोगो से रुपया लेकर करोडो रुपये की धोखाधडी की है । जिन लोगो  के द्वारा जगदीश काग के साथ रुपयो का व्यवहार किया गया था । अपने आप को ठगा हुआ महसुस करने पर थाना खरगोन पर आकर अपने साथ हुई धोखाधडी के संबध में शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया आवेदिका पार्वती बाई पति सीताराम सोनी निवासी कुन्दा नगर खरगोन के आवेदन पर से थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमांक 648/21 धारा 420,467,468,471भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त करोडो रूपये की धोखाधडी व डाक घर जैसे केन्द्रीय संस्थान से संबधीत प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक  शैलेन्द्रसिंह चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिह पंवार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रोहित अलावा, उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) वर्षा सोलंकी, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु लगाया गया |

टीम द्वारा आरोपी जगदीश काग को आज दिनांक 19.06.21 को गिरफ्तार किया गया | पूछताछ पर उसने लोगो से की गई ठगी का खुलासा किया गया पूछताछ पर आरोपी ने अपने सहयोगी साथी दिपेश पिता रमेशचंन्द्र भटोरे जो नगर पालिका टाउन हाल उप डांक घर खरगोन में एजेन्ट होकर उसके द्वारा उसे पास बुक उपलब्ध कराई जाती थी उन्ही पासबुको को  आरोपीयो  द्वारा आम जनता से विभिन्न योजनाओ के नाम पर रुपये ऐठ कर ठगी करने के लिये उपयोग में लायी जाती थी दीपेश भटोरे को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पोस्ट आँफिस में वर्ष 2015 से विभिन्न योजनाओ अंतर्गत लोगो से पैसे लेकर धोखाधडी करना बताया आरोपी दिपेश एवं जगदीश ने  मिलकर करीब 5 करोड रुपये की अभी तक ठगी का खुलासा किया है ठगी के प्रमुख बिन्दु – पोस्ट आँफिस में एफ.डी.,(फीक्स डीपोजिट) एम.आई.एस., (मंथली इन्कम स्किम) एन.एस.सी.,(नेशनल सेविग सर्टिफिकेट ) के.व्ही.पी.(किसान विकास पत्र), सीनियर सीटीजन सेविग स्कीम, सावधि जमा, आर.डी.के नाम पर  जगदीश काग एवं दिपेश भटोरे  द्वारा लोगो को विश्वास में लेकर  पोस्ट आँफिस में जमा न करते हुए एक समान्तर पोस्ट आँफिस चलाई जाकर करोडो रुपयो का  फ्राड किया है आरोपीयो द्वारा लोगो से प्राप्त रुपये अपने जीवन व्यापन कर्जा चुकाने वाहन खरीदने एवं मकान बनाने आदि में खर्चा किया है । अभी तक आरोपी जगदीश सें लोगो से ठगे रुपयो के खरीदी गई एक बोलेरो वाहन किमती 5 लाख रुपये एवं एक टेक्ट्रर किमती 2 लाख पच्चास हजार रुपये,प्रकरण में आरोपियों द्वारा जारी की गयी फर्जी हस्ताक्षरित पासबुके भी जप्त की गई है । प्रकरण में डाक घर के कर्मचारीयो, अन्य एजेन्टो तथा अन्य व्यक्तियो की सलिप्तता के संबध में विवेचना जारी है ।

उक्त की गयी कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  रोहित अलावा, उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) वर्षा सोलंकी, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के नेतृत्व में उनि राजेन्द्र सिरसाठ, उनि दिवानसिह नरगाँवे , प्रआर. विश्राम बिरला , आर. पवन, अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा |

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम-

01- जगदीश पिता मागीलाल काग उम्र 39 साल निवासी गाधी नगर नहर के पास खरगोन

02- दिपेश पिता रमेशचंन्द्र भटोरे उम्र 42 साल निवासी रविन्द्र नगर हाल कृष्णकुंज कालोनी खरगोन

//  जनता से पुलिस की अपील //

01. किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन में एजेन्ट पर अधिक भरोसा न कर स्वयं जमा -निकासी का कार्य करें ।

02. किसी भी प्रकार की वित्तीय गडबडी की  शंका होने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें ।

03. बडी राशि की निकासी या जमा करने पर संस्था प्रमुख सें स्वयं जरुर मिलें ।

04. वित्तीय संस्था प्रमुख से अपने खाते के संबध में साल में दो बार आवश्यक रुप सें जरुर मिलें । 

05. यदि खाता धारक सिनीयर सिटीजन है तो परिवार का कोई सदस्य आवश्यक रुप सें इस प्रकार के वित्तीय लेनदेन में साथ जरुर  

Shares