भोपाल. भोपाल में शनिवार को सुबह आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 53 नए संक्रमित मरीज मिले। यहां अब संख्या 12 सौ के पार पहुंच गई है। राजधानी में कुल पॉजिटिव केस 1206 हो गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 16 केस हॉटस्पॉट मंगलवारा में मिले हैं। बाकी, 5 बाग मुगलिया क्षेत्र, 4 जनता नगर करोंद, 4 संजय नगर चौकी इमामबाड़ा के मरीज शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि जून के मध्य तक कोरोना के संक्रमण और तेजी आएगी। भोपाल में जाटखेड़ी नया हॉटस्पॉट बन गया है, यहां पर 300 के दायरे में 11 दिन में 38 संक्रमित मरीज मिले हैं।
जून में बढ़ेगा संक्रमण
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के साथ एक बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने आशंका जाहिर की है कि कोरोना के सबसे ज्यादा केस जून मध्य में सामने आ सकते हैं। इसके बाद उस स्थिति से मुकाबले के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। 1400 करोड़ रुपए के फंड के अलावा जिला खनिज फंड के इस्तेमाल की भी इजाजत दी गई है। अस्पतालों में बेड की संख्या एक लाख तक बढ़ाई जा रही है। सरकार 18 लाख बेडशीट खरीद रही है, जिसे इस्तेमाल कर फेंक दिया जाएगा। 50 लाख परीक्षण करने वाले दस्ताने भी खरीदे जा रहे हैं।