MP:कल पड़ सकती हैं बौछारें,तीव्र शीतल दिन रहने की संभावना

भोपाल।  राजधानी में नए साल का पहला दिन कोहरे से घिरा रहा। कड़ाके की ठंड के साथ शुरू हुई सुबह तो शाम तक हल्की धूप ही दिखाई दी। इधर, मौसम विभाग ने गुरुवार को राजधानी सहित प्रदेश के 12 जिलों में हल्की बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई है। इसमें भोपाल, होशंगाबाद, शहडोल, जबलपुर, रीवा व सागर संभाग के जिलों व नीमच, मंदसौर, गुना, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड शामिल हैं। वहीं बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जबलपुर में 5.7, सागर में 10 व होशंगाबाद में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे के दौरान भोपाल व उज्जैन संभाग में हल्का कोहरा छाया रहेगा। वहीं ग्वालियर, चंबल व सागर संभागों में शीतल दिन व तीव्र शीतल दिन रहने की संभावना है। वहीं सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभागों में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सागर, रीवा एवं शहडोल संभाग में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के अनुसार वारासिवनी में 3, करेली में 2, अमरवाड़ा, पाटन, कटनी, बिछिया, बैतूल, होशंगाबाद में एक सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

भोपाल व उज्जैन संभाग में हल्का कोहरा रहने की संभावना है। वहीं सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में अत्यधिक घना कोहरा छाया रहेगा।

 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में ग्वालियर, चंबल व सागर संभाग के जिलों मंे शीतल दिन या तीव्र शीतल दिन रहने की संभावना है। वहीं आगामी दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Shares