मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
भोपाल। देशभर के कई राज्यों में गर्मी के दिनों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। बेमौसम हो रहे इस बारिश ने अस्त व्यस्त कर दिया है।
वहीं मध्यप्रदेश में भी पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार आज कई जगहों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 21 जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं जबलपुर, शहड़ोल, नर्मदापुरम, खरगोन में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रायसेन और बैतूल में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में भी मौमस में बदलाव देखने को मिली है। यहां देर रात हुई बेमौसम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।