, दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर वसूले 13 हजार रुपए
भंवरकुआं पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो बाहर से पढ़ने आए युवकों से अवैध वसूली करते थे।
इंदौर , भंवरकुआं पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो बाहर से पढ़ने आए युवकों से अवैध वसूली करते थे। मुख्य आरोपित निगमकर्मी आकाश चौहान है। उसके गिरोह में लड़कियां भी शामिल हैं। आरोपित ने 18 जुलाई को एलएलबी छात्र ध्रुव मिश्रा से 13 हजार रुपये डरा धमकार वसूले थे।
टीआइ शशिकांत चौरसिया ने बताया कि सिंगरोली निवासी ध्रुर्व पुत्र विनोद मिश्रा अंबिकापुरी स्थित आर्शीवाद होटल में रुका था। वह एलएलबी की तैयारी कर रहा है। 16 जुलाई को रात करीब 10 बजे दोस्त आकाश चौरसिया के साथ रुम में था। इसी दौरान उसके रूम में एक लड़की आ गई। उसके पीछे-पीछे कुछ लड़के भी आ गए। आरोपितों ने ध्रुव व आकाश के फोन छीन लिया। उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी दी और रुपये मांगे।
मुख्य आरोपित गिरफ्तार
टीआइ के मुताबिक रुपये ना देने पर आरोपितों ने शराब मंगवाई और जबरदस्ती पिला दी। लड़की के साथ फोटो खींचे और कहा कि तुम्हारे खिलाफ रेप की रिपोर्ट लिखवाऊंगा। आरोपितों ने ऑनलाइन 13 हजार रुपये ले लिए। मामले में शनिवार को पुलिस ने आकाश चौहान उर्फ पहलवान और सुजल को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपित चीकू और पुनित सरकार अभी फरार हैं।