IPL 2025 में शराब और तंबाकू के विज्ञापन पर प्रतिबंध, केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम 

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL 2025 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग को एक महत्वपूर्ण पत्र जारी कर सभी प्रकार के तंबाकू और शराब के विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने को कहा है, जिसमें सरोगेट विज्ञापन भी शामिल हैं. IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और चेयरमैन अरुण धूमल को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक अतुल गोयल ने क्रिकेटरों से आग्रह किया है कि वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी तरह के तंबाकू या शराब के विज्ञापन में शामिल न हों, क्योंकि बहुत से लोग उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं▪️

Shares