इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास ( IIT ) में छात्रों के लिए हर पाठ्यक्रम में दो अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगीं. इन दो सीटों पर उन खास छात्रों को एडमिशन मिलेगा जो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ओलंपियाड में अच्छा प्रदर्शन करेगा. यह ऐलान संस्थान के निदेशक वी कामकोटि ने किया है. ये दोनों सीट 2025-2026 सत्र से उपलब्ध कराई जाएंगी. खास तौर से इनमें से एक सीट लड़कियों के लिए होगी. निदेशक के मुताबिक यह नई प्रवेश प्रक्रिया उन विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करेगी जो SCOPE के तहत IIT में प्रवेश लेना चाहते हैं. इसमें खेल, ललित कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्टता रखने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। IIT मद्रास की इन दो सीटों पर JEE एडवांस्ड प्रक्रिया से अलग प्रवेश मिलेगा. हर पाठ्यक्रम में दो अतिरिक्त सीटें होंगीं, इसके लिए कक्षा 12 उत्तीर्ण होना आवश्यक है, हालांकि छात्र की उम्र और अन्य पैमाना JEE एडवांस्ड के समान ही होगा. शर्त ये है कि अभ्यर्थी को पहले किसी भी IIT में प्रवेश नहीं मिला होना चाहिए▪️