Honda और Nissan के मर्जर पर लग गई मुहर , बदल जाएगी ऑटोमोबाइल की दुनिया 

Honda और Nissan के मर्जर पर लग गई मुहर , बदल जाएगी ऑटोमोबाइल की दुनिया

दुनियाभर में कारों का कारोबार करने वाली जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर और होंडा मोटर जल्द ही एक कंपनी बन सकती हैं. दोनों कंपनियों के मित्सुबिशी मोटर्स के साथ मिलकर मर्जर की खबरें कई दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब इस पर आधिकारिक मुहर लग गई है. इन कंपनियों ने सोमवार को मर्जर पर बातचीत करने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. ये डील कई नए रिकॉर्ड भी बनाने जा रही है. निसान मोटर और होंडा मोटर का कहना है कि दोनों कंपनियां अपने बिजनेस का इंटीग्रेशन करने और संभावित मर्जर को लेकर बातचीत करेंगे. इस मर्जर डील में तीनों कंपनियों का एक जॉइंट होल्डिंग कंपनी बनाना और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी स्थिति को बेहतर बनाना है, ताकि एलन मस्क की टेस्ला और चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों की चुनौती से निपटा जा सके. अगर होंडा, निसान और मित्सुबिशी मोटर के बीच मर्जर होता है. तब ये डील दुनिया के पूरे ऑटो मार्केट को बदल देगी. इस डील में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं▪️

Shares