FCRA बिल राज्यसभा में पास

 

 

संसद के मॉनसून सत्र का आज दसवां दिन है. राज्यसभा से निलंबित 8 सांसदों के मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है. विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने कल राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. विपक्षी सांसद सदन से वॉकआउट कर गए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देर शाम विपक्षी दलों के सांसदों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सदन के बाहर नहीं, भीतर रहना अधिक सार्थक है. विपक्षी नेताओं ने स्पीकर के साथ बैठक में कहा कि राज्यसभा में जो हुआ उसके कारण हमने लोकसभा से वॉकआउट किया.

 

अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक राज्यसभा में पेश

अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक, 2020 को राज्यसभा में पेश किया गया है. बिल लोकसभा से पारित हो चुका है.इस विधेयक के माध्यम से देश के वित्तीय बाजार में अर्हित यानी पात्र वित्तीय संविदाओं की द्विपक्षीय नेटिंग की प्रवर्तनीयता का उपबंध करके वित्तीय स्थायित्व सुनिश्चित करने का प्रावधान किया गया है.

विदेशी अभिदाय (विनियमन) संशोधन विधेयक राज्यसभा से पास

विदेशी अभिदाय (विनियमन) संशोधन विधेयक, 2020 (FCRA) राज्यसभा से पास हो गया है. ये बिल लोकसभा से पहले ही पास हो चुका है.

Shares