DNA टेस्ट कराया और निकला भारतीय! इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने किया बड़ा खुलासा 

 

DNA टेस्ट कराया और निकला भारतीय! इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने किया बड़ा खुलासा

 

भारत के गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो पहुंचे हुए थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से आयोजित भोज में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने कहा कि उनका DNA भारतीय है. जब भी वह भारतीय संगीत सुनते हैं तो वह खुश होकर डांस करने लगते हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के सम्मान में आयोजित भोज के दौरान प्रबोवो सुबियांतो ने कहा, “कुछ सप्ताह पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और DNA टेस्ट करवाया था और उन्होंने मुझे बताया कि मेरा DNA भारतीय है. हर कोई जानता है कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो मैं नाचने लगता हूं.” ▪️

Shares