Coronavirus:MP में मरीजों की संख्या 14 हुई

 

कोरोना वायरस ने हिंदुस्तान को जकड़ लिया है. इस घातक वायरस के चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब मध्य प्रदेश में कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं. इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आज सुबह आई रिपोर्ट में 5 लोगों को covid-19 पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से 04 लोग इंदौर के रहने वाले हैं, जबकि एक व्यक्ति उज्जैन से है.
कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले इन सभी लोगों को इंदौर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा यानी 06 मामले जबलपुर से आए हैं.
इसके बाद इंदौर का नंबर आता है, जहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 04 है. इसी तरह उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना वायरस के एक-एक मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के ये नए 5 मामले उस समय सामने आए हैं, जब पूरे हिंदुस्तान में लॉकडाउन कर दिया गया है.

Shares