Coronavirus: चंडीगढ़ में 31 मार्च तक जनता कर्फ्यू , 31 मार्च तक सभी ट्रेनें कैंसिल

 

कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है और हर दिन इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। हर रोज रिकॉर्ड संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। भारत के कई शहरों में लॉकडाउन की स्थिति है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। यहां मुंबई, नागपुर और पुणे में सड़कें सुनसान हैं। इस बीच, रविवार को जनता कर्फ्यू लगा दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए,

चंडीगढ़ में 31 मार्च तक जनता कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, नोएडा में जनता कर्फ्यू को रात नौ बजे खत्म नहीं करके 23 मार्च को सुबह छह बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बीच रोम से 200 से ज्यादा छात्रों को भारत वापस ले आया गया है।

31 मार्च तक सभी ट्रेनें कैंसिल

रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कोलकाता मेट्रो, मुंबई लोकल ट्रेन को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।सरकार ने सामुदायिक प्रसार को रोकने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।

ओडिशा में 29 मार्च तक लॉक डाउन

राजस्थान, पंजाब के बाद ओडिशा देश का तीसरा राज्य बन गया है, जहां सरकार ने 29 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। यानी इन राज्यों में 29 मार्च तक न तो कोई दूसरे राज्यों से अंदर आ सकेगा और न ही यहां से बाहर जा सकेगा।

कोरोना वायरस के दिल्ली में 27, गुजरात में 14 मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या शनिवार को 27 हो गई। इन मामलों में शहर के बाहर के छह लोग शामिल हैं – कोलकाता से दो और जम्मू, पंजाब, राजस्थान और आंध्र प्रदेश से एक-एक मरीज है। वहीं गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 मामले सामने आए हैं।
रेलवे ने 10 बजे रात तक रोकी यात्री ट्रेनें

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया था। देशभर में लोग अपने घरों में रह रहे हैं। इस बीच रेलवे ने भी यात्री ट्रेनों को 22 मार्च को रात 10 बजे तक के लिए रोक दिया है। मकसद यह है कि लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और कोराना का वायरस एक जगह से दूसरी जगह नहीं फैले।

आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नजर आई। यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे। अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं, तो हम उनको जाने देंगे, नहीं तो बाहर भेज देंगे।

 

महाराष्ट्र: आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नज़र आई। यहां तैनात हेड कांस्टेबल विजय प्रताप ने बताया कि हम यहां आने वाले लोगों की आईडी देखेंगे अगर वो मेडिकल वाले हैं, डॉक्टर हैं तो हम उनको जाने देंगे नहीं तो बाहर भेज देंगेl

 

 

Shares