Coronavirus:भोपाल में सभी शॉपिंग मॉल्स बंद

 

देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का मामला 178 हो गया है और चार लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब सरकार ने प्रदेश में अन्य राज्यों से बसों की आवाजाही बंद करने का आदेश जारी किया है। किसी भी एक जगह पर 20 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकते। बोर्ड की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। वहीं, ट्रांसपोर्ट बंद होने की सूचना के बाद जालंधर में मंडियों में एकाएक भीड़ बढ़ गई। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। उधर, भोपाल प्रशासन ने सभी शॉपिंग मॉल्स बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
केरल के कासरगोड जिले में दुबई से आया एक युवक संक्रमित मिला है। यहां अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं। पंजाब में 70 साल के एक व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई। इससे पहले तीन मौतें दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में हुई हैं। उधर, कोरोनावायरस की वजह से राजस्थान सरकार ने 50% सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर से काम करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को तीन और छाह माह में होने वाली परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट किया जाएगा। कोरोनावायरस की वजह से परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

Shares