Coronavirus: 48 घंटों में सिर्फ 10 हजार रुपए में बनाया वेंटिलेटर

Coronavirus: 48 घंटों में सिर्फ 10 हजार रुपए में बनाया वेंटिलेटर

 

सिर्फ 48 घंटे में बना डाला सस्‍ता वेंटिलेटर
देश में कोरोना के मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए वेटिलेटरों की जरूरत भी बढ़ रही है। लेकिन वेंटिलेटर संख्या में कम तो हैं हीं, महंगे भी हैं। इस समस्‍या के समाधान के लिए जमालपुर रेल कारखाना के इंजीनियर आगे आए हैं। वहां के टीटीएस (टूल एंड टेंपलेट शॉप) में वेंटिलेटर को बनाने की मुहिम महज 48 घंटे में ही रंग ले आई। कारखाना के 14 तकनीशियनों की टीम ने यह कमाल करते हुए काम पूरा किया। इन तकनीशियनों का हौसला मुख्‍य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय और डिप्टी मैनेजर प्रेम प्रकाश बढ़ाते रहे।

जांच के बाद शुरू होगा निर्माण
ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक सुनीत शर्मा के मुताबिक जल्द ही वेंटिलेटर की कोलकाता के किसी अस्पताल में जांच कराई जाएगी। इसके बाद इस पर आगे काम किया जाएगा। रेलकर्मियों ने बताया कि वेंटिलेटर के निर्माण के संबंध में रेल मंत्री पियूष गोयल और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी इसकी जानकारी दी गई है। रेलवे बोर्ड से स्‍वीकृति मिलने के बाद इन सस्ते वेंटिलेटर का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जाएगा। सिर्फ चार दिनों में एक वेंटिलेटर तैयार हो जाएगा।

Shares