Headlines

coronavirus:भोपाल में सभी सरकारी, निजी व केंद्रीय संस्थान बंद रहेंगे

 

भोपाल. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते भोपाल को रेड जोन में रखा गया है। यहां पर औसतन हर दिन 5 से 10 नए केस सामने आ रहे हैं। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सोमवार से मिलने वाली छूट को लेकर रविवार को जारी किए आदेश में संशोधन कर दिया गया है। पहले कहा गया था कि सोमवार को जरूरी सरकारी दफ्तर खुलेंगे, लेकिन रविवार देर रात कलेक्टर ने सोमवार को सभी सरकारी, निजी और केंद्र सरकार के दफ्तरों काे पहले की तरह की बंद रखने की बात कही है। सिर्फ बैरसिया जनपद में सरकारी गेहूं की खरीदी हो सकेगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के काम शुरू कराएं जाएंगे।  भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र फंदा, बैरसिया में मनरेगा के अंतर्गत काम शुरू कराए जाएंगे। जॉब कार्डधारी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंस के साथ काम करने के लिए व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि भोपाल में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी गई है। किराना, दूध, सब्जी विक्रय की व्यवस्थाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। समस्त पाबंदी धारा 144 के अंतर्गत जारी के आदेश के अनुसार ही लागू रहेगी। पालन नहीं करने पर धारा 188 के तहत पुलिस कार्रवाई करेगी।

एनजीटी में समर वैकेशन नहीं जून में पूरे माह लगेगी कोर्ट

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने समर वैकेशन निरस्त कर दिया है। एनजीटी की प्रधानपीठ नई दिल्ली ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। शनिवार, रविवार व गजटेड हॉलिडे को छोड़कर जून 2020 में पूरे माह एनजीटी में काम होगा। दूसरे शनिवार को छोड़कर शेष सभी शनिवारों को एनजीटी की रजिस्ट्री चालू रहेगी। लॉकडाउन के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए एनजीटी ने यह निर्णय लिया है।

0
0Shares